फिल्लौर (राजेश पासी) फिल्लौर पुलिस स्टेशन के चीफ ऑफिसर इंस्पेक्टर संजीव कपूर और उनकी टीम ने गैंगस्टर सुखदीप सिंह उर्फ (मट्टी) को गिरफ्तार करके बड़ी सफलता हासिल की है।
इस संबंध में प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी सरवन सिंह बल ने बताया कि थाना फिल्लौर के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर संजीव कपूर की टीम द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान "युद्ध नशों विरुद्ध" के तहत नशा तस्कर/गैंगस्टर सुखदीप सिंह उर्फ मट्टी पुत्र नरंजन सिंह, निवासी गांव छोकरां, थाना फिल्लौर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 31 ग्राम हेरोइन, 100 नशीली गोलियां, 01 पिस्तौल 32 बोर सहित मैगजीन और 07 राउंड जिंदा गोला बारूद और 2,00,000/- ड्रग मनी बरामद की गई और थाना फिल्लौर में मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सुखदीप सिंह उर्फ मट्टी के खिलाफ पहले भी विभिन्न धाराओं के तहत 18 मामले दर्ज हैं और उसने सीमावर्ती क्षेत्र से सस्ते दामों पर हेरोइन लाकर हेरोइन व नशीली गोलियां बेचना शुरू कर दिया था। पुलिस रिमांड पर लेकर उससे अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।